खेती साथ पशु पालन, बागवानी, सब्जी एवं फूल आदि की भी उपज करें : विधायक

आय दोगुनी कर आर्थिक स्थिति में सुधार करें और देश को मजबूत बनाने में योगदान दें:- आशीष सिंह

हरदोई ( अखिलेश सिंह )

शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार के मार्ग दर्शन में जनपद के विकास खण्ड बावन, पिहानी, शाहाबाद, हरपालपुर, सुरसा, बेंहदर, भरावन तथा मल्लावां में किसान कल्याण मिशन अभियान कार्यक्रम का आयोजन जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में किया गया। ब्लाक मल्लावां में आयोजित किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आशीष सिंह आशू ने दीप प्रज्ज्वलि कर किया तथा कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया और स्टाल पर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।


कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री आशू ने कहा कि किसान भाई कृषि व कृषि आधारित खेती करने के साथ पशु पालन, बागवानी, सब्जी एवं फूल आदि की उपज करें और सरकार की मंशा के अनुसार अपनी आय दोगुनी कर आर्थिक स्थिति में सुधार करें और देश को मजबूत बनाने में योगदान दें। उन्होने कहा किसान भाई इस किसान गोष्ठी में कृषि, पशु आदि वैज्ञानिकों द्वारा खेती या पशु पालन के सम्बन्ध में जो जानकारी दी जा रही है उनका शतप्रतिशत पालन करें और दी गयी सलाह के अनुसार ही खेती करें। उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में आये विधायक, ब्लाक प्रमुख, प्रधान एवं कृषकों का धन्यावाद ज्ञापित किया तथा कृषकों से कहा कि गेहूं, धान, सब्जी की खेती, बागवानी, पशु पालन एवं मत्स्य पालन आदि विभागों की योजनाओं की जानकारी करनें एवं समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग के ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी से सम्पर्क करें।

इसी प्रकार उक्त विकास खण्ड कार्यालयों पर भी किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिनमें जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा किसानों को अपनी आय दोगुनी करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान कृषि, उद्यान, पशु, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई, लघु सिंचाई, नेडा, मनरेगा, पंचायतीराज, वन, बाल विकास, आजीविका मिशन, गन्ना तथा विद्युत विभाग द्वारा विभागीय योजना संबंधी स्टाल लगायें गये, जिनके माध्यम से किसानानों ने कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

खबरें और भी हैं...