
मिहींपुरवा तहसील/बहराइच l बहुप्रतीक्षित रेल चलने की अफवाहों को गलत साबित करते हुए आज से रेल मंत्रालय ने बहराइच मैलानी रुट पर ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। बुधवार को लगभग 5: 30 बजे जब कई महीने बाद अचानक मिहींपुरवा के निवासियों ने ट्रैन के हॉर्न की आवाज़ सुनी तो किसी के कानों पर विश्वाश ही नहीं हुआ पर ट्रेन ने कई बार हॉर्न बजाया तो लोग ख़ुशी से उछल पड़े। बड़े बूढ़े बच्चो ने स्टेशन की तरफ दौड़ लगा दी। जिससे अमित गोंड , घनश्याम गुप्ता, राम धीरज मद्धेशिया, टिल्लू, लल्लू गुप्ता समेत चौराहे के दुकानदारों में लोग ख़ुशी की वजह से ज्यादा उत्साहित दिखे। ड्राइबर को हाथ हिलाने लगे। भीड़ को बढ़ता देख कर लोको पायलट ने ट्रेन के इंजन को स्टार्ट करके आगे बढ़ा दिया। ट्रेन के जाने के बाद मिहींपुरवा चौराहे पर काफी लम्बा जाम लग गया। जिसको खुलने में लगभग आधा घंटा लग गया। बंद ट्रेन को संचालित कराने के लिए संबंधित सभी लोगों का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।











