कैसरगंज तहसील परिसर में कृषि मेले का आयोजन

सिराज अली

कैसरगंज/बहराइच l तहसील मुख्यालय कैसरगंज कृषि मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा संयोजक सहकारिता मंत्री के सुपुत्र गौरव वर्मा मौजूद रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया l इस मौके पर लोगों को संबोधित करते वह कृषि वैज्ञानिक ने कृषि संबंधित विस्तार जानकारी उससे बचाव और होने वाली हानिकारक की टांगो तथा पराली जलाने से होने वाली समस्या पर विशेष रूप से जानकारी दें l

इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नरेगा मत्स्य पालन कृषि पालन स्वास्थ्य विभाग पशुपालन विभाग सहित समस्त विभागों के स्टाल लगे रहे और पूर्ण जानकारी लाभार्थियों को दी गई इस मौके पर खंड विकास अधिकारी कैसरगंज रवि कुमार ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक चौधरी पंकज राहुल श्रीवास्तव सिंह अंकुर श्रीवास्तव राजेश्वर प्रताप विकास प्रजापति मदन गोपाल कनौजिया विकास सिंह जे ई राम मोहन जे ई अमित कुमार एडीओ एजी प्रेमचंद शाश्वत लेखाकार आवास ज्ञानेंद्र स्वरूप अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक मिश्रा सहित रेशम विभाग बाल विकास परियोजना महिला स्वयं सहायता समूह के अधिकारीरत्नेश मिश्रा स्थापना लिपिक मतलूब अली  व समाज कल्याण विभाग के समाज कल्याण अधिकारी वैदेही रमन वर्मा सहित ब्लॉक  कर्मचारी मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...