बरेली में हज सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष बने हाजी उवैस

बरेली। हज सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष पद पर बरेली निवासी हाजी उवैस खान को मनोनीत कर दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बीच हज सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री अताउर्रहमान ने हाजी उवैस खान को समिति के महानगर अध्यक्ष पद पर दोबारा नियुक्त किए जाने पर हाजी उवैस को हार्दिक बधाई दी है आपको बता दें हाजी उवैस इससे पहले  2019 में भी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष बनने हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी,महासचिव हाजी ई.अनीस  अहमद खां,नवाब अय्यब हसन खां,प्रभारी मोहसिन इरशाद,हज ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी,नजमुल एसआई खान क़ादरी,हाजी साकिब रज़ा खां आदि ने भी उनको मुबारकबाद दी हैं।इस दौरान हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि 2021 की हज यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी हैं

खबरें और भी हैं...