
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। बुधवार को राजातालाब तहसील बार के पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह को पुलिस प्रशासन द्वारा उनके निवास स्थान पर सुबह 8ः30 से दोपहर 1 बजे तक नजरबंद रखे जाने से अधिवक्ताओं में पुलिस प्रशासन के प्रति खासा आक्रोश देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता प्रदीप ने काशी विद्यापीठ द्वारा बंजर भूमि में कृषि विज्ञान संस्थान चलाए जाने को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत किया था।
प्रदीप कुमार सिंह ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी राजातालाब को इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। इस वजह से अधिवक्ता प्रदीप सिंह को सुबह से दोपहर तक उनके घर पर ही प्रशासन द्वारा बैठाया गया। जिसको लेकर राजातालाब बार के अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा और संपूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए संपूर्ण तहसील परिसर में नारेबाजी की। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा महामंत्री नंदकिशोर व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।











