शहर में 10 तक पूरा कर लें सड़कों का निर्माण : मण्डलायुक्त

-मण्डलयुक्त ने मकर संक्रांति मेले को लेकर किया समीक्षा बैठक -मकर संक्राति मेले में सीसी कैमरा लगाकर करें निगरानी 

गोरखपुर। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने गुरूवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित अस्थाई अस्थायी कैम्प कार्यालय में मकर संक्रान्ति मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक किया। उन्होने अधिनस्थ अधिकारियों को शहर में निर्माणाधीन सड़कों को किसी भी हाल में मकर संक्रांति मेले से पहले 10 जनवरी तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया।      

 मण्डलायुक्त श्री नार्लीकर ने मकर संक्रान्ति मेले में आने वाली भीड़ के दृष्टिगत  शहर में किसी प्रकार की खुदाई आदि ना कराया जाय। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति का मेला यहां का सबसे बड़ा मेला होता है। जिसको लेकर पार्किंग व्यवस्था, अलाव एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी सी.सी. टी.वी से भी करायी जाय। इसके साथ ही पुलिस भी जगह जगह तैनात रहे।मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि मकर संक्रान्ति मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के जूता चप्पल रखने के लिए स्थान चिहिन्त किया जाये जिससे लोग अपना जूता चप्पल वही रखें।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में विभिन्न स्टालों द्वारा प्रयोग की जा रही विद्युत वायरिंग की जांच कर लें जिससे कोई घटना न होने पाये। उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए पर्याप्त संख्या में साइनेज आदि भी लगाया जाय तथा कोविड के प्रोटोकाल का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाय। इसके उपरान्त उन्होंने कुष्ठ आश्रम राजेन्द्र नगर एवं गुरूकुल विद्यालय में बन रहे पार्किंग स्थल तथा मोहद्दीपुर, जंगल कौड़िया फोरलेन के निर्माण कार्य को देखा और निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाई जाय। इस अवसर पर डीआइजी राजेश मोदक, जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह सहित विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...