भरोसे व साझेदारी के मारुति सुजुकी के मूल्यों के आधार के साथ मारुति सुजुकी के सुपर कैरी ने सफलतापूर्वक चार साल पूरे किए। मारुति सुजुकी ने कमर्शियल सेगमेंट में प्रवेश साल 2016 में अपने पहले कमर्शियल वाहन सुपर कैरी के साथ किया। इस शक्तिशाली मिनी ट्रक ने 70,000 से ज्यादा मालिकों को सशक्त बनाते हुए उनके व्यवसाय की विभिन्न जरूरतों व संपूर्ण विशेषताओं के अनुरूप कस्टमाईज़्ड अनुभव प्रदान किए।
इस उपलब्धि के बारे में श्री शशांक श्रीवास्तव, एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स), मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत के महत्वाकांक्षी मिनी-ट्रक ग्राहकों के बेहतर माईलेज देने के लिए खास तैयार किए गए सुपर कैरी पर कोई भी लोड ज्यादा भारी महसूस नहीं होता है। सुपर कैरी पेट्रोल सेल्स के 75 प्रतिशत बाजार अंश के साथ यह पहला एलसीवी मिनी ट्रक है, जो बीएस6 पेट्रोल वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 1196सीसी का 4 सिलेंडर दमदार इंजन लगा है। 4 साल सफलतापूर्वक पूरे करने के बाद हमें इस बात पर गर्व है कि सुपर कैरी ने छोटे से समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली और यह लाईट कमर्शियल वैहिकल बाजार में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मिनी ट्रक बन गया। 70,000 से ज्यादा गौरवान्वित मालिकों का विस्तृत ग्राहक आधार सुपर कैरी की सफलता का प्रमाण है। इस अवसर पर हम अपने सभी निष्ठावान खरीददारों को धन्यवाद देते हैं, जिनकी मदद से हमने यह उपलब्धि हासिल की।’’
मारुति सुजुकी ने सुपर कैरी मिनी ट्रक सन 2016 में लॉन्च किया था। सुपर कैरी का एस-सीएनजी वैरिएंट 2017 में लॉन्च किया गया। कंपनी के मिशन ग्रीन मिलियन के अनुरूप बीएस6 कंप्लायंट एस-सीएनजी वैरिएंट सन 2020 में लॉन्च किया गया। सुपर कैरी एस-सीएनजी वैरिएंट में 5 लीटर के पेट्रोल टैंक के साथ अद्वितीय बाई-फ्यूल इंजन है, जो इमरजेंसी की स्थिति में बैक-अप फ्यूल प्रदान करता है। मारुति सुजुकी के 320 कमर्शियल आउटलेट्स से 235 शहरों में बेचे गए सुपर कैरी ने वित्तवर्ष 2019-20 में 15 प्रतिशत का बाजार अंश एवं वाईटीडी’20 में 20 प्रतिशत का बाजार अंश दर्ज किया। सुपर कैरी के मालिक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पॉवर, माईलेज़, आसान मेंटेनेंस, कम्फर्ट एवं हाई डेक लोड क्षमता के गुणों के चलते इस वाहन को पसंद करते हैं, जिनसे उनका लाभ बढ़ता है।
सुपर कैरी के ग्राहकों में मालिक-संग-ड्राईवर एवं फ्लीट और कैप्टिव मालिक हैं, जो महत्वाकांक्षी हैं और लाभ के साथ अपने व्यवसाय में एक पहचान व सम्मान चाहते हैं। सुपर कैरी एक व्यवहारिक प्रस्तुत है, इसे अनेक कामों, जैसे ई-कॉमर्स, कुरियर, एफएमसीजी एवं सामान के वितरण आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑल-इन-पैकेज प्रस्तुत करने के विचार के साथ सुपर कैरी ‘4 साल तरक्की के’ की विरासत को गर्व के साथ आगे ले जा रहा है।