दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि भारत में बहुत से काम जुगाड़ से किए जाते हैं। उसी तरह बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो सिर्फ भारत में ही हो सकती हैं। भारत के रोड और खासकर गांव में छोटी छोटी गलियों में ड्राइविंग करना भी किसी हुनर से कम नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा ही ट्रैक्टर ड्राइवर दिखाने वाले हैं जिसने अपने हुनर से ट्रैक्टर को मोड़ से निकाला।
निचे दी गयी वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस ड्राइवर के पास महिंद्रा 575 DI काफी पुराने मॉडल का ट्रैक्टर है। और इसके पीछे गन्नों से भरा हुआ ट्राला खिंचा जा रहा है जिसमें करीब 300 से ज्यादा गन्ने लदे हुए हैं। यानी इसके ऊपर काफी ज्यादा वज़न लदा हुआ है और ट्रैक्टर काफी छोटा और पुराना है।
लेकिन आप इस ट्रैक्टर की वज़न को खींचने की क्षमता को देखकर हैरान रह जाएंगे। आप निचे वीडियो में देख सकते हैं कि इस ड्राइवर ने इतने वज़न के साथ ही कैसे इस ट्रैक्टर को बहुत आसानी से मोड़ लिया और वो भी इतनी खतरनाक जगह पर।
सच में ऐसा हुनर केवल भारतीय ट्रैक्टर ड्राइवरों के पास ही हो सकता है क्योकि इतने वज़न के साथ छोटे ट्रैक्टर को इस तरह मोड़ना अक्सर संभव नहीं होता। वीडियो देखें…