शीतलहर से परेशान हुए लोग, अलाव का लिया सहारा


– पहली बार लगा कि सर्दी आ गई है
– दोपहर में थोड़ी धूप निकलने से मिली कुछ राहत


किशनी/मैनपुरी- माह जनवरी में सर्दी अपने शबाब पर आती दिख रही है। मौसम का मिजाज लगातार तल्ख होता जा रहा है। लगातार चल रही बर्फीली हवाआंे से जहां गलन बढ़ गई है। वहीं जनमानस के साथ साथ पशु और पक्षियों पर भी कड़कड़ाती सर्दी ने खासा प्रभाव डाला है।
  बुधवार को भी नगर व आसपास तथा दूरदराज के क्षेत्रों में ठंडी बर्फीली हवाओं के झोंके माह जनवरी का अहसास दिलाते रहे।

इससे लोगांे को खासकर बाइक सवारों को आवागमन में भारी परेशानी हुई। सोमवार से मौसम में आये बदलाव का असर साफ देखा गया सुबह से ही घना कोहरा छा जाता है। बुधवार को सदर बाजार में केविल खराब हो जाने से देर रात बिजली गायब हो गयी जो बिजली कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 11 बजे चालू हो सकी। अधिकांश लोग कड़ाके की सर्दी के कारण लोग घरो में ही दुबकने और आग के सहारे बैठने को मजबूर रहे। दोपहर 2 बजे तक बर्फीली हवायें चलती रहीं 2 बजे के बाद मौसम साफ हुआ और धूप के दर्शन हुए तब कही जाकर लोगांे को थोड़ी राहत मिली है, पर कुछ देर के बाद फिर से सर्दी का साम्राज्य कायम हो गया। नगर पंचायत के ईओ अभय रंजन ने बस स्टैंड सदर बाजार प्राइवेट बस स्टैंड, स्टेट बैंक तथा थाना आदि जगहों पर अलाव जलवाये। जहाँ लोगों ने सर्दी में गर्मी का अहसास प्राप्त किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक