व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले नए राष्ट्रपति के नाम ये ‘सीक्रेट लेटर’ छोड़ गए ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप पिछले पांच दशक में पूरी दुनिया में सुर्खियां बनकर छाए रहे. वजह कुछ भी होती थी ये बात दीगर है. अब वे अमेरिका को राष्ट्रपति नहीं रहे. उनकी जगह जो बाइडेन ने सत्ता सम्भाली है. ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से लेकर पद छोड़ने तक जो बाइडन के खिलाफ जमकर जहर उगला. यहां तक की बाइडेन की जीत पर भी ट्रंप ने आरोप लगाया था कि सत्ता के लिए डेमोक्रेटिक दल ने वोट काउंटिंग के दौरान धोखाधड़ी की है. इनता ही नहीं इसके उन्होंने कोर्ट में भी अपील की थी. ट्रंप लगातार यह कहते रहे हैं कि चुनावी धांधली के चलते उनकी हार हुई और उनके इस दावे में उनके समर्थक विश्वास रखते हैं. इतना ही नहीं अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग पर हमला करते ट्रंप समर्थकों की तस्वीरें आज भी पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. वॉशिंगटन शहर में हुई इस हिंसा में एक पुलिस अधिकारी समेत पाँच लोगों की मौत हुई.

अब जो खबर आई है वो बेहद ही चौंकाने वाली है. डोनाल्ड ट्रंप जाते-जाते ह्वाइट हाउस में एक सीक्रेट खत छोड़कर गए हैं. ये खत ओवल ऑफिस में रखा मिला. जब बाइडेन दोपहर के समय पहली बार राष्ट्रपति के तौर पर यहां आए तो उन्होंने खत पढ़ा. वे खत पढ़कर हैरान रह गए. उनकी समझ में ये नहीं आ रहा था कि उनके घोर विरोधी ट्रंप इस तरह का भी खत लिख सकते हैं.

अमेरिका में अब एक नई सरकार बन गई है. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता, डेलावेयर के पूर्व सीनेटर और पूर्व उपराष्ट्रपति रहे जो बाइडेन अब देश के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके लिए एक खत छोड़कर गए हैं. बाइडेन ने इस खत को उदारता से भरा बताया है और कहा है कि जब तक वह ट्रंप से बात नहीं कर लेते तब तक ये नहीं बताएंगे कि खत में क्या लिखा है. हालांकि व्हाइट हाउस का कहना है कि अभी कोई पेंडिंग कॉल नहीं है.

राष्ट्रपति जो बाइडेन शपथ लेने के बाद काले रंग का मास्क लगाए पहली बार ओवल ऑफिस में पहुंचे थे. यहां पहुंचते ही उन्होंने कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए. तभी उन्होंने वो ‘निजी’ खत भी पढ़ा, जो डोनाल्ड ट्रंप उनके लिए छोड़कर गए थे. बाइडेन इसे लेकर कहते हैं, ‘राष्ट्रपति ने बेहद ही उदारता भरा एक खत लिखा है. क्योंकि ये निजी है, तो मैं इसके बारे में तब तक नहीं बताऊंगा जब तक मैं ट्रंप से बात नहीं कर लेता. लेकिन ये सच में उदारता भरा है.’

बता दें कि इससे पहले जब बराक ओबामा का कार्यकाल खत्म हुआ था और ट्रंप राष्ट्रपति बने थे, तब ओबामा ने ट्रंप को दिए खत में लिखा था, ‘इस जीत के लिए बधाई. लाखों लोगों की उम्मीद आप पर टिकी है और हम सभी पार्टी से परे इस बात की उम्मीद करते हैं कि हम आपके कार्यकाल के दौरान सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ाने का काम करेंगे.’ ओबामा से पहले भी अमेरिका में पिछले राष्ट्रपति नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले शख्स के लिए इस तरह के खत लिखते रहे हैं.

खबरें और भी हैं...