
० 58 हजार की न्यूनतम बोली से हुई शुरुआत, 355000 में हुआ निलाम
भास्कर न्यूज, (पड़री) मिर्ज़ापुर। विकास खण्ड पहाड़ी के पड़री बाजार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुतरिहा पड़री के जर्जर भवन का निलामी शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी शशांक शेखर शुक्ल ने मुनादी कराते हुए गुरुवार को उक्त जर्जर भवन का निलामी का प्रक्रिया पूर्ण किया।जिसमे 11 लोगो ने भाग लिया बोली शुल्क 58 सौ रुपये रख्खी गई थी। 58 हजार रुपये न्यूनतम बोली की धनराशि निर्धारित थी।
जिसमे प्रथम बोली अमित ओझा निवासी पड़री की बोली सत्तर हजार सुरुआत की बाद में दूसरी बोली पड़री निवासी रामदेव ने रकम राशि बढ़ाते हुए 350000 हजार रुपये की बोली बोली।तीसरी बोली भरपुरा निवासी पंकज कुमार सिंह ने दूसरी बोली से मात्र 5000 हजार अधिक बढ़ाकर 355000 हजार की बोली लगाई बाद में चौथे लोगो को बोली लगाने हेतु आमंत्रित किया गया। किन्तु आगे कोई बढ़ने को तैयार नही हुआ इसलिए नियमानुसार तीसरी बोली को अंतिम बोली मानकर पंकज कुमार सिंह भरपूरा के पक्ष में भवन निलामी की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। इस मौके पर अखिलेश सिंह, उर्मिला सिंह, पंचदेव सिंह, चंद्रेश अग्रहरि, ब्यास विन्द, जगदीश विश्वकर्मा, राजू दुबे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।Attachments area











