श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु अरविंद राय ने समर्पित किए 1लाख 51 हजार रुपए


गाजीपुर-अयोध्या मे भगवान श्री रामचंद्र के दिव्य एवं भव्य मंदिर निर्माण हेतु दान स्वरूप “समर्पण निधि” के संकलन अभियान के तहत अपनी पूज्यनिया माता जी शारदा देवी के मार्गदर्शन में प्रमुख समाजसेवी एवं सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधीनगर. डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के संस्थापक अरबिन्द राय के द्वारा अपने निज निवास ददरी घाट गाजीपुर में सुशील जी ज़िला प्रचारक.राजेश्वर सिंह.मुन्ना पाण्डेय.अशोक राय.अनुज राय की गरिमामई उपस्थिति में अपने परिवार की तरफ़ से रुपया एक लाख इक्यावन हजार रूपये का योगदान किया गया।अरविंद राय जनपद के प्रमुख समाजसेवी व्यक्ति है।आप हर सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में बढ चढ कर हिस्सा लेते हैं।आपके यहां से कभी भी कोई सहयोग के लिए गया ब्यक्ति निराश होकर नहीं लौटता है।

खबरें और भी हैं...