करणी सेना की महिला शक्ति ने तांडव वेब सीरीज का पुरजोर किया विरोध


जी पी अवस्थी,

कानपुर।करणी सेना की जिला अध्यक्ष महिला शक्ति ठाकुर दीपिका सिंह सेगर की अध्यक्षता में तांडव वेब सीरीज का पुरजोर विरोध किया गया प्रदर्शन rev3 के पास तिलक नगर में किया इसमें नगर की समस्त महिलाओं ने भाग लिया और सरकार से यह मांग की कि इस बेब सीरीज को बंद होना चाहिए और बैन होना चाहिए बॉलीवुड पर लगाम कसनी चाहिए कि किसी भी तरह से ऐसी फिल्म या पोस्टर का फिल्मांकन ना हो जिससे धार्मिक उन्माद फैले हिंदू धर्म के लिए यह बहुत ही अपमानजनक है इस वेब सीरीज में हमारे देवी देवताओं को अभद्र भाषाओं के साथ सूचित किया गया है करणी सेना यह ऐलान करती है कि अगर इस वेब सीरीज पर बैन नहीं लगा तो यह आंदोलन संपूर्ण हिंदुस्तान में होगा और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा इसके लिए पूरा हिंदुस्तान एक साथ खड़ा है इस आंदोलन में मुख्य रूप से करणी सेना के जिला अध्यक्ष दीपिका सिंह सेगर कोषाध्यक्ष शोभना कश्यप महामंत्री प्रज्ञा शुक्ला मंत्री मीनाक्षी चंद्रा सह मंत्री ज्योति मां महामंत्री अनीता जी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...