पुलिसकर्मियों ने गन्ना ट्रालीयों में लगवाया रिफ्लेक्टेड व जाना बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था

फखरपुर/बहराइच l फखरपुर पुलिस ने  क्षेत्रीय बैंकों का किया निरीक्षण। फखरपुर थानाध्यक्ष एस पी त्रिपाठी, एसआइ दिर्गविजय ने बैंक के अंदर व बाहर बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ की। व बैंकों के बाहर व आस पास बेतरतीब खड़ी मोटरसाइकिल व वाहनों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से कागजात चेक किए।गन्ना लोड ट्रैक्टर ट्रॉलीयों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाकर यातायात नियमों के पालन के लिए  चालकों को जागरूक भी किया।

साथ ही साथ फखरपुर पुलिस ने इंडियन बैंक  आर्यावर्त बैंक फखरपुर , गजाधरपुर ,  बेदौरा, परसेंडी वजीरगंज स्थिति बैंकों समेत अन्य ग्राहक सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। बैंकों के गार्डों को हिदायत दी कि बिना काम के घूम रहे लोगों पर सख्त नजर रखें और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएं। उपभोक्ताओं से शारीरिक दूरी का पालन कराने की अपेक्षा की।


उन्होंने कहा कि बिना मास्क के न कर्मचारी रहें और न उपभोक्ता। दारोगा ने संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचना देने एवं सीसी कैमरे दुरुस्त रखने को कहा। थानाध्यक्ष के साथ आरक्षी सनद शुक्ला, दीपक मिश्रा, अनुराग,सूरज लअजय यादव, व महिला आरक्षी भी साथ मे मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...