वन विभाग ने गुलदार को पकडने के लिए खेत में पिंजरा व कैमरे लगाए


शहजाद अंसारी
बिजनौर। गुलदार द्वारा लोगो पर लगातार हमला करने की वारदात को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने गांव चकफेरी में किसानों के खेतों पर पिंजरा व तीन कमरे लगाकर गुलदार को पकडने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है।


जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व आफजलगढ क्षेत्र के गांव चकफेरी में नवाबपुरा निवासी बलविंदर सिंह पर अचानक गन्ने के खेत से निकलकर गुलदार ने पंजा मरते हुए उसे घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से लगातार पिंजरा लगाकर गुलदार को पकडने की मांग उठाई थी। ग्रामीण बलकार सिंह, अमित जोशी, तारा चंद, राहुल कुमार, रामकरण, विनोद तथा डालचंद आदि बताया कि क्षेत्र में गुलदार के लगातार दिखाई देने से किसान अपने खेतों की ओर जाने से डर रहे थे।

एसडीओ हरी सिंह ने बीते दिन नगीना रेंजर विरेन्द्र सिंह बोहरा, वन दरोगा सुनील राजौरा के साथ गांव चकफेरी पहुंचकर किसानों के खेतों में कैमरे लगाते हुए गुलदार को पकडने के लिए पिंजरे लगाकर ग्रामीणों को गुलदार को पकड़कर निजात दिलाने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा पिंजरे व कैमरे लगाए जाने पर राहत की सांस ली है।

खबरें और भी हैं...