
:
उन्नाव(भास्कर)। कोतवाली की किला चैकी क्षेत्र में बीती रात चोरों के नाम रही। चोरों ने सिर्फ मन्दिरों को ही अपना निशाना बनाया। चोर रात भर में तीन मंदिरों के दान पात्र खोल कर रूपयों पर हाथ साफ कर गए। मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर रही है।
शहर कोतवाली के किला चैकी क्षेत्र में चोरों ने बीती रात तीन मंदिरों को निशाना बनाया। गिरिजाबाग स्थित गिरजेश्वर मंदिर में जब मोहल्ले के लोग पूजा अर्चना करने पहुंचे तो वहां के हालात देख दंग रह गए। मंदिर के एक दान पात्र का ताला टूटा मिला जबकि एक दान पात्र को काटा गया था। मंदिर में लगा एक परदा भी फटा मिला है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है चोर परदे में भी रुपए बांध कर ले गए। मंदिर में बने एक कमरे का ताला भी टूटा मिला। इसी तरह कुछ ही दूरी पर छतुरिया कुंआ स्थित हनुमान मंदिर और रामनगर मंदिर के दान पात्रों पर भी चोरों ने हाथ साफ किया। मोहल्ले वासियों की सूचना पर पहुंचे चैकी प्रभारी सुशील कुमार ने मौके पर पहुंच कर हाल देखा। उन्होंने जल्द ही चोरों का पता लगाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि छतुरिया कुआं पर पिकेट की ड्यूटी रहती है बावजूद इसके चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया जिससे लोग पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े करते नजर आए।
उन्नाव(भास्कर)। कोतवाली की किला चैकी क्षेत्र में बीती रात चोरों के नाम रही। चोरों ने सिर्फ मन्दिरों को ही अपना निशाना बनाया। चोर रात भर में तीन मंदिरों के दान पात्र खोल कर रूपयों पर हाथ साफ कर गए। मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर रही है।
शहर कोतवाली के किला चैकी क्षेत्र में चोरों ने बीती रात तीन मंदिरों को निशाना बनाया। गिरिजाबाग स्थित गिरजेश्वर मंदिर में जब मोहल्ले के लोग पूजा अर्चना करने पहुंचे तो वहां के हालात देख दंग रह गए। मंदिर के एक दान पात्र का ताला टूटा मिला जबकि एक दान पात्र को काटा गया था। मंदिर में लगा एक परदा भी फटा मिला है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है चोर परदे में भी रुपए बांध कर ले गए। मंदिर में बने एक कमरे का ताला भी टूटा मिला। इसी तरह कुछ ही दूरी पर छतुरिया कुंआ स्थित हनुमान मंदिर और रामनगर मंदिर के दान पात्रों पर भी चोरों ने हाथ साफ किया। मोहल्ले वासियों की सूचना पर पहुंचे चैकी प्रभारी सुशील कुमार ने मौके पर पहुंच कर हाल देखा। उन्होंने जल्द ही चोरों का पता लगाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि छतुरिया कुआं पर पिकेट की ड्यूटी रहती है बावजूद इसके चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया जिससे लोग पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े करते नजर आए।











