
-विधुत गोदाम में डकैती डालने में थे वांछित, 10-10 हजार का इनाम भी था घोषितप्रवीण पाण्डेय
मैनपुरी- थाना दन्नाहार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए लुटेरे कुछ दिन पूर्व यूपीपीटीसीएल (उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के गोदाम में हुई डकैती की वारदात में शामिल थे। कार्रवाई के दौरान लुटेरों का एक साथी भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस जिसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि दन्नाहार थाना क्षेत्र में सिरसागंज रोड स्थित यूपीपीटीएल के गोदाम में बीते 5 जनवरी की रात्रि डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। लुटेरे तीन सुरक्षा कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनकी दो बंदूक और एक राइफल लूट ले गए थे। इसके साथ ही करीब 10 लाख रुपये का सामान भी ले गए थे। कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने डकैती की इस वारदात का खुलासा करते हुए अलवर राजस्थान के गैंग के 16 बदमाशों को लूटे गए असलहा और माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सिंधिया तिराहा के पास घेराबंदी की गई। वहां मौजूद तीन संदिग्ध लोगों ने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की। जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने दो हमलवारों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तमंचा और कारतूस मिले। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम शैलेंद्र निवासी थाना व कस्बा जसवंत नगर इटावा और दीपक उर्फ बारेलाल निवासी मढेला थाना बलरई जनपद इटावा बताया। उनके पास एक सुरक्षाकर्मी का लूटा गया मोबाइल भी मिला। बदमाशों ने भागे हुए साथी का नाम सर्वेश यादव निवासी भरथना इटावा बताया। पुलिस अब भागे हुए बदमाश व अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए लुटेरों पर एसपी अविनाश पांडेय की तरफ से 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वीते दिन दो बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ ही अब मामले में अब 18 लुटेरें गिरफ्तार हो चुके है। जबकि डकैती की वारदात में कुल 23 लोग शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों ने धर्मनगर सिरसागंज फिरोजाबाद में एक एलटी कंपनी के गोदाम से पांच ड्रम तार, बाइक, हाइड्रोलिक कटर आदि चोरी करने की बात भी कबूल की है।










