किसान के बेटे ने अपने पिता का नाम किया रोशन,एसएससी के तहत सशस्त्र सीमा बल में हुआ चयन

रईस खान

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत विकासखंड मिहींपुरवा ग्राम सभा परवानी गौढी निवासी अमन कुमार गोंड पुत्र सत्य नारायण गोंड को जब पता चला कि दिनांक 21 जनवरी 2021  दिन गुरुवार को  SSC GD 2018 के  घोषित रिजल्ट में उसका चयन सशस्त्र सीमा बल में हुआ है। यह सुनकर उसका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।अमन कुमार गौड़ ने बताया कि मेरे पिता श्री सत्यनारायण गोंड जो पेशे से एक किसान है तथा एक मिहींपुरवा कस्बे में जलपान की दुकान से अपने परिवार की जीविका चलाते हैं। 

मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मेरे पिता एवं परिवार का सर्वस्व योगदान है। मैंने 2014 में इंटर की परीक्षा सर्वोदय इंटर कॉलेज मिहींपुरवा से पास करने के बाद देश की सेवा करने की ठान ली जिसमें मुझे आज कामयाबी हासिल हुई है। यह सब मेरे माता पिता एवं गुरुजनों का आशीर्वाद है।

खबरें और भी हैं...