सीएचसी नानपारा में शुक्रवार को कोविड-19 दूसरे चरण वैक्सीन लगाने का कार्य जारी

शकील अन्सारी
 नानपारा/बहराइच l कोविड19 की सुरक्षा के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हुआ। शुक्रवार को सर्वप्रथम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमवा हुसैनपुर डॉ संजय सोलंकी को कोविड-19 से बचाव  के लिए वैक्सीन लगाई गई इसके बाद डॉ अजय कुमार यादव को वैक्सीन लगाई गई l

इस मौके पर डॉ संजय सोलंकी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के प्रयास से असंभव को संभव किया गया है और कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीन तैयार की गई है वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन लगने के बाद वह अच्छा फील कर रहे हैं इसमें कोई समस्या नहीं है  किसी को घबराने की जरूरत नहीं है यह वैक्सीन सरकार द्वारा सभी नागरिकों को फ्री में लगाई जाएगी l डॉ अजय यादव ने वैक्सीन लगने के बाद कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं है l  इस मौके पर  स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम नानपारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल  ने वैक्सीन लगाने की जानकारी प्राप्त की व्यवस्था देखी एसडीएम ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रभान राम से कहा कि वैक्सीन सुरक्षित और निर्धारित तापमान पर रखें बिजली जाने की स्थिति में जनरेटर की व्यवस्था रखें नियमानुसार वैक्सीन लगवाएं किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l

खबरें और भी हैं...