सुदिती ग्लोबल में बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई


मैनपुरी- शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को उनके जीवन से संबन्धित विभिन्न प्रकार के क्रिया कलापों से अवगत कराना भी विद्यालय का परम उदद्ेश्य होता है। जिससे छात्रों को भविष्य में किसी भी तरह की कठिनाई से उबरने के लिए कोई भी परेशानी न हो और वह अपनी जीवन चर्या के अनुकूल समस्त नियम कानूनों को भली-भाँति समझ लें।

सुदिती ग्लोबल एकेडमी में समय≤ पर छात्रों को सुचारु जीवन हेतु विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में आज विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए आग्रह किया कि हम सभी सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की ओर जागरूक रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। यदि विद्यार्थी चाहें तो कोई भी नियम नहीं टूट सकता। सामान्य मनुष्य भी अपने कार्य के प्रति इसी तरह से सचेत रहे तो हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली अकाल मृत्यु पूरी तरह रोकी जा सकती हैं।


इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसुम मोहन, उपप्रधानाचार्य जय शंकर तिवारी, कैम्पस कोआॅर्डीनेटर अल्का दुबे, डा. ओमेश जादौन, मीनू मिश्रा, अमित कुमार सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...