उन्नाव : जिले भर में मनाई गयी सुभाष चंद्र बोष की जयंती

उन्नाव(भास्कर)| सुभाष चंद्र बोष की जयंती पर डीएसएन पीजी कॉलेज परिसर में स्थापित नेता जी समेत अन्य महापुरुषों की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता, विशिष्ट अतिथियों सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी व महिला एसओ इंद्रपाल सिंह और प्राचार्य डॉ मानवेन्द्र सिंह ने माल्यार्पण किया। बी एड विभाग सभागार में नेता जी के कृतीत्वों पर आधारित विचार गोष्ठी में सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि नेता जी ने उन्नाव में ही फरकार्ड ब्लॉक की स्थापना की थी और जनपद के महान पुरोधा पंडित विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी को महासचिव मनोनीत किया था, युवा पीढ़ी को नेता जी के जीवन वृत्त से बहुत प्रेरणा मिलती है।

सी ओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने नेता जी को नमन करते हुए सबको शुभकामनाएं दीं। संयोजन सामिति में डॉ विपिन सिंह, डॉ सुनील वर्मा, डॉ रंजीत सिंह, डॉ ममता चतुर्वेदी, डॉ रचना त्रिवेदी, डॉ तरुण कुमार, डॉ जुगेश कुमार, डॉ अमित अवस्थी आदि सहित पुलिस परिवार परामर्शदाताओं डॉ मनीष सिंह सेंगर और डॉ आशीष श्रीवास्तव ने मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। संचालन छात्र शिवांशु मिश्रा ने और आभार प्राचार्य डॉ मानवेन्द्र सिंह ने व्यक्त किया|वहीं सिकंदरपुर के गौरी त्रिभानपुर में परिषदीय विद्यालय गौरी त्रिभानपुर के शिक्षकों ने ग्रामीणों व युवाओं के साथ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई तथा रैली निकाली।


शिक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भारत सरकार ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की राष्ट्र के प्रति अदम्य भावना और राष्ट्र के लिए उनके नि:स्वार्थ सेवा के सम्मान में और उनको याद रखने के लिए 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ताकि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका सत्कार किया जा सके। इस अवसर पर शिक्षकों में राम रत्न, अंजली सक्सेना, महेंद्र मौर्य, अंशू पाण्डेय, नरेंद्र नाथ,रीतेश शर्मा व ग्रामीण युवा उपस्थित रहे।


नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गांधी विचार मंच के तत्वाधान में पन्नालाल पार्क मे 10 वर्ष पूर्व 23 जनवरी 2011 को महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी| नरेन्द्र भदौरिया की प्रेरणा से हृदय नारायण श्रीवास्तव (जिला प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बजरंग सिंह प्रधानाचार्य, अन्जना भदौरिया, रामवीर सिंह, मनीष कुमार, चन्द्रदेव, मधुरपाल, कल्पना शुक्ला, पंकज, सोनू उपस्थित रहे। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेकानंद पाठक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनपद के प्रभारी मनोज तिवारी , पूर्व अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह,जिला उपाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी एडवोकेट नरेश पाल सिंह जिला उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव दीपू, कमलेश कुमार गौतम, इंद्रसेन सिंह, रणवीर सिंह, सुरेश अवस्थी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता- निशांत बाजपेई, विश्वास सिंह

खबरें और भी हैं...