आपका रक्तदान बचा सकता है किसी की जान : सीएमओ


-गायत्री परिवार ने सुभाष चंद्र बोस जयंती पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन -सर्वधर्म समभाव के साथ सभी धर्मों के लोगों ने किया रक्तदान  

पादरी बाजार, गोरखपुर। अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के आह्वन पर संस्था के युवा प्रकोष्ठ ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पादरी बाजार के पब्लिक स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व धर्म समभाव के साथ सभी धर्मों के लोगों ने बढचढ कर रक्तदान किया। 


शिविर में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुधाकर पांडेय व शांतिकुंज के देवदूत शैलेन्द्र कुमार मिशन ने दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान के साथ रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डा पांडेय ने संस्था के इस नेक कार्य की सराहना की व कहा कि देश इस समय मुश्किल समय से गुजर रहा है और हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हम में से कोई भी हो सकता है।

विज्ञान की तरक्की के बाद भी आज तक कोई भी मशीन खून का निर्माण नहीं कर सकती है। केवल मनुष्य के शरीर द्वारा ही यह संभव हो सकता है। इसीलिए हमें बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए।  रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को संस्था की तरफ से दूध, ताजा फलों का जूस व सेब दिया गया। और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ परिव्राजक पंडित शेषनाथ मिश्र ने किया। रक्तदान महायज्ञ के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ ट्रस्टी मारकंडेय पांडेय, जे बी राय, शिवानंद दुबे, राम चन्द्र पांडेय, प्रेंम नारायण मिश्र, श्रवण गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, राज कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, विवेक गुप्ता, हेमंत त्रिगुणायत, आर एन सिंह, राधेश्याम गौड़, बालमुकुन्द प्रसाद गुप्ता, साधना दुबे, कल्पना दुबे, शुशीला सिंह, आरती बरनवाल, कमलेश सिंह, प्रितिका सिंह, पवन वर्मा आभा श्रीवास्तव एवं रमेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...