
-निधि संग्रह अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली
गोला, गोरखपुर। अयोध्या धाम में रामजन्म भूमि पर श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, विश्व हिंदु परिषद व भाजपा समेत अन्य हिंदु संगठनों के तत्वाधान में चलाए जा रहे निधि समर्पण महाअभियान में लोग स्वस्फूर्त बढचढ कर सहभागिता करते दिख रहे। तो गोला उपनगर क्षेत्र में महाअभियान में महादान के करने के लिए रामभक्तों में हर दिन होड़ लगी रह रही।
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुध्न कसौधन व निधि समर्पण अभियान प्रभारी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर निधि संग्रह अभियान के तहत उपनगर के बनकटा, व भड़सरा, भिटी गांव में जनजागरण रैली निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण में बढचढ कर निधि समर्पण करते रहे। तो उपनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व पीएच इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार उमर ने 31 हजार तो गोला के उपनिबंधक अवधेश प्रसाद मिश्रा व विद्युत उपकेंद्र गोला के अवर अभियंता शिवशंकर प्रसाद ने 21 हजार का निधि समर्पण किया। इसके साथ ही एडीओ पंचायत शैलेष राय, अप्रवासी भारतीय राजकुमार दूबे, भूतपूर्व सैनिक दीपक राय, गोरखनाथ तिवारी व वागेश्वरी राय ने भूमि विकास बैंक के सभापति संतराज यादव, जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन, नित्यानंद मिश्र, विनोद तिवारी, वीएचपी जिला अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय व संतोष दूबे के समक्ष अपना निधि समर्पण किया। इस अवसर पर नगर प्रमुख ऋषि साहनी, राजकुमार हिन्दुस्तानी, अर्जुन सोनकर, शंभू चंद, उदयशंकर गुप्ता, दीपक जायसवाल, जोखन राजभर, नवनीत राय, बालमुकुन्द यादव, इमरान अंसारी, ऋषिकेश साहनी, सदानंद मझवार सहित तमाम लोग मौजूद थे।
बढयापार स्टेट के वारिशों ने राममंदिर निर्माण में दी निधि समर्पण सिकरीगंज, गोरखपुर। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण महाअभियान में महदेवा बाजार भदारखास के रहने वाले बढयापार स्टेट के राजा स्व लाल हरिवंश प्रताप चंद की पत्नी व राजमाता रामरती कुंवरी तथा उनके पुत्र कौशलेश प्रताप चंद उर्फ राजा साहब तथा उनकी पौत्री डाक्टर श्रेया चंद व पौत्र सूर्यांश प्रताप चंद व अक्षय प्रताप चंद ने अयोध्या धाम में रामजन्म भूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण को लेकर चलाए जा रहे महायज्ञ में आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाष जी के समक्ष निधि समर्पण कर अपनी आहूति दी। इसके साथ ही भाजपा नेता कल्लू सिंह ने निधि समर्पण किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, श्रवण कुमार कसौधन, सूरज कसौधन व राजकुमार कसौधन आदि उपस्थित रहे ।










