गणतंत्र दिवस को लेकर सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

अमित मदेसिया

रूपईडीहा/बहराइच । गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल की रूपईडीहा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और भी पुख्ता कर दी गई है। बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवान जंगल से लेकर सभी रास्तों पर 24 घंटे निगरानी बनाए हुए हैं।
सीमा पर कई चौकियां स्थापित हैं जिसमें इंडो नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर एसएसबी ने रुपईडीहा, निबिया, मनवरिया,मुंशी पुरवा,पचपकरी, रंजीत बोझा समेत सीमा पर पर्याप्त तादाद में जवान हरवक्त तैनात रहते हैं।


गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि को लेकर अलर्ट जारी है ताकि बॉर्डर पर असामाजिक तत्व की गतिबिधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। कोविड-19 के चलते पिछले कई महीनों से दोनों देशों के बीच बार्डर सील है सशस्त्र सीमा बल के जवान रुपईडीहा बीओपी सघनता से तलाशी के साथ आवागमन करने वालों की आईडी चेक करने के बाद ही आवागमन करने दे रहे हैं ।

खबरें और भी हैं...