
बालिका दिवस पर विशेष:
मंत्री ने छात्राओं की स्कूटी रैली को दिखाई हरी झण्डी
प्रतापगढ़। नगर के साकेत गल्र्स पीजी कालेज की छात्राओं ने बालिका दिवस के अवसर पर शहर में स्कूटी निकालकर सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुकता पैदा की। छात्राओं की इस अनूठी पहल की जहां लोगों ने सराहना की, वहीं मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने जिलाधिकारी नितिन बंसल की मौजूदगी में स्कूटी रैली के अफीम कोठी पहुंचने पर हरी झण्डी दिखाकर रैली को वापस भेजा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी पाण्डेय, एआरटीओ आदि मौजूूद रहे।
प्रारंभ में साकेत गल्र्स पीजी कालेज में मास्क पहनकर अपनी-अपनी स्कूटी लेकर छात्राएं इकट्ठा हुई जहां कालेज की प्राचार्या डा0 नीलिमा श्रीवास्तव ने उन्हें हरी झण्डी दिखाकर स्कूटी रैली को रवाना किया।
इस दौरान स्कूल के प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। यह रैली अम्बेडकर चैराहा होते हुए विकास भवन पहुंची तो वहां उत्तर प्रदेश दिवस में भाग लेने आए मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह व जिलाधिकारी नितिन बंसल बाहर निकल आए और मास्क लगाए छात्राओं की स्कूटी रैली देखकर मंत्री ने इस कार्यक्रम की जहां सराहना की, वहीं हरी झण्डी दिखाकर इसे वापस शहर की ओर भेजा। छात्राएं स्कूटी रैली में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए अम्बेडकर चैराहे पहुंची। यहां सभी ने छात्राओं के इस प्रयास की सराहना की। स्कूटी रैली कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाईयों के कार्यक्रमाधिकारी डा0 अनिता पाण्डेय, अनंत प्रकाश शुक्ल व डा0 प्रतिभा मिश्रा के साथ डा0 छाया सिंह, डा0 आरती पाण्डेय ने किया।










