
-रैली की तैयारियों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने की
बैठक
-कौड़ीराम कस्बें में बांसगांव विधान सभा इकाई की हुई बैठक
चित्र परिचय : कौड़ीराम कस्बे में हुई बैठक (फोटो नम्बर-8)
बांसगांव/कौड़ीराम, गोरखपुर । कौड़ीराम कस्बे के गंगा मैरेज हाॅल में रविवार को समाजवादी पार्टी की बांसगांव विधान सभा इकाई की बैठक हुई। जिसमें शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर 26 जनवरी को निकलने वाली ट्रैक्टर रैली की सफलता को लेकर रणनीति बनाई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधान सभा अध्यक्ष रामअजोर मौर्य व विधानसभा प्रभारी परशुराम निषाद तथा वरिष्ठ सपा नेता ब्रजेश कुमार गौतमने कहा कि देश का अन्नदाता कृषि कानून के विरोध में हाड़ कंपाने वाली ठंड में डेढ माह से सड़क पर है। और कानून बनाने वाली भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा। लेकिन सपा किसानों के साथ है। और किसानों के हक के लिए लड़ती रहेगी। और किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ता 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों के हक की आवाज बुलंद नही करेंगे। ट्रैक्टर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर तहसील मुख्यालय ट्रैक्टर रैली पहुंचेगी। इसके साथ ही बैठक को सपा नेता रामप्रवेश यादव, सपा नेत्री सुमन पासवान ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अमरनाथ यादव, सीताराम गोंड, हरिश्चंद्र गोंड, मृत्युंजय पांडये, सुधीर यादव, रमेश साहनी, रामअधीन यादव, रामपाल यादव, अरुण राय, परमेश्वर राय, रामप्रवेश मंटू, यशवन्त यादव, विश्वजीत यादव, प्रमोद कन्नौजिया, दुर्गेश मद्धेशिया, मुखिया यादव, भीम रावत, विजय सिंह सैथवार, अशोक प्रजापति, सजंय प्रजापति व जयनाथ यादव आदि उपस्थित थे।










