सनी लियोनी के ‘विरामदेवी’ का रोल निभाने पर लोगों को है आपत्ति, निकली रैली

कर्नाटक: अभिनेत्री सनी लियोनी के खिलाफ प्रदर्शन, 'विरामदेवी' का रोल निभाने पर लोगों को है आपत्ति

मुंबई : पोर्न स्टार के फ़िल्मी दुनिया में अपना जलवा दिखने वाली सनी लियोनी की  फिल्म वीरामदेवी से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन उनके लिए ये सब इतना आसान नहीं दिख रहा है. मूवी की शूटिंग पूरी होने से पहले ही एक्ट्रेस की कास्टिंग का विरोध हो रहा है.

प्रो-कन्नड़ ग्रुप कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने सनी लियोनी को मूवी में लेने का विरोध किया है. उनका कहना है कि वीरामदेवी के रोल के लिए सनी का चयन बिल्कुल गलत है. कर्नाटक में वॉरियर प्रिसेस वीरामदेवी का खास महत्व रहा है. इस संगठन ने कड़े शब्दों में कहा है कि वे किसी एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को ये ऐतिहासिक रोल नहीं करने देंगे.

संगठन ने सनी लियोनी की कास्टिंग के विरोध में रैलियां निकाली हैं. उन्होंने सोमवार को बेंगलुरु में सनी का पोस्टर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया है. उनकी डिमांड है कि मेकर्स मूवी से सनी लियोनी को हटाए. एक्ट्रेस को ना हटाने पर उन्होंने मूवी को रोकने की धमकी दी है.

बता दें. ये वही संगठन है जिसने पिछले साल सनी लियोनी के बेंगलुरु में न्यू ईयर इवेंट का विरोध किया था. संगठन ने धमकी दी थी कि अगर सनी का शो रद्द नहीं किया गया तो सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा. राज्य सरकार भी सनी के विरोध में आ गई थी. जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने सनी को सिक्योरिटी देने से मना किया था. तब जाकर सनी ने ये इवेंट छोड़ दिया था.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

39 − = 31
Powered by MathCaptcha