RCB का ये खिलाड़ी कोहली के लिए बना मुसीबत, जानता हैं उनकी सभी कमजोरियां

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (5 फरवरी) से चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा. भारत की टीम घरेलू परिस्तिथि में काफी मजबूत मानी जाती हैं हालाँकि अंग्रेज टीम ने हाल में श्रीलंका को श्रीलंका को हराकर टीम मेजबान को कुछ चिंता जरुर दी होगी.

इस सीरीज से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी वापसी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के बाद कोहली स्वदेश लौट आ ये थे. दरअसल कोहली की पत्नी अनुष्का बच्चे को जन्म देने वाली थी, जिसके कारण कप्तान अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे. लेकिन अब वह वापसी कर रहे है.

RCB का खिलाड़ी कोहली की बढ़ा सकता हैं मुश्किल


इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में काफी सक्रिय रहे है. हालंकि आज इस लेख में हम आरसीबी के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं जो कोहली की सभी कमजोरी जानता हैं ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मोईन अली है.

आईपीएल में अली पिछले कुछ दो सीजन कोहली के साथ रहे हैं और उनकी खामियों को अच्छे से जानते हैं. यहाँ तक कि उन्होंने हाल में एक ब्यान जारा करते हुए कहा थ कि वह कोहली को आउट करने में इंग्लैंड टीम की मदद कर सकते हैं.

अली ने आईपीएल के डगआउट में कोहली शून्य से लेकर बड़ी पारी तक बेहद करीब से देखा हैं. ये स्वाभाविक हैं कि उन्हें कोहली के बारे में कई अहम इनपुट्स होंगे. ऐसे में चेन्नई की स्पिन मददगार विकेट पर ये खिलाड़ी कोहली को परेशान के सकता हैं जबकि टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी कोहली को आउट करने की तरकीब बता सकता हैं.

कोहली वर्तमान में टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम की रीड हैं ऐसे में अगर अली पूरी सीरीज में सिर्फ कोहली की ही विकेट लेते रहे तो ये इंग्लैंड टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. ऐसे में इंडियन कप्तान को इस खिलाड़ी से काफी बचकर रहना होगा.

खबरें और भी हैं...