ट्रिपल मर्डर: पति-पत्‍नी और बेटी को उतरा मौत के घाट, बेटे का किया ये खौफनाक हाल

दिल्‍ली में ट्रिपल मर्डर: पति-पत्‍नी और बेटी की चाकू मारकर हत्‍या, बेटे को घायल करके छोड़ा

नई दिल्ली: दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के किशनगढ़ इलाक़े में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है. यह घटना सुबह तक़रीबन 5 बजे की है. बताया जा रहा है कि मिथिलेश जोकि पेशे से कॉन्ट्रेक्टर थे अपने परिवार के साथ दिल्‍ली के किशनगढ़ इलाके में रहते थे.

बताया जा रहा है कि मिथिलेश (45), उसकी पत्नी सिया (42) और बेटी नेहा (16) की हत्‍या कर दी गई जबकि मिथिलेश का 19 साल का बेटा मामूली रूप से घायल हुआ है. मिथिलेश के साले के मुताबिक, उनके बेटे का कुछ साल पहले अपहरण हुआ था. मिथिलेश जिस बिल्डिंग में रहता था उस बिल्डिंग में छह फ़्लैट है, जिसमें एक फ्लैट मिथिलेश का है. मिथिलेश यूपी के कन्नौज का रहने वाला था. पूरे मामले की जांच अभी जारी है.

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देख रही है. वारदात सुबह 5 बजे की है और बिल्डिंग का मेन गेट भी अंदर से बंद बताया जा रहा है. पुलिस मिथिलेश के बेटे से पूछताछ कर रही है. तीन हत्याओं की वजह अब तक साफ नहीं है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

86 + = 88
Powered by MathCaptcha