
नानपारा/बहराइच l
शहर का सबसे पुराना स्कूल सहादत इंटर कॉलेज नानपारा में विगत गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिन बच्चों ने सराहनीय योगदान किए थे उनको गुरुवार को सम्मानित किया गया इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक तहसीलदार नानपारा अमर चंद्र वर्मा, समाजसेवी डॉ आनंद अग्रवाल ,आदेश अग्रवाल ने अपने हाथों से बच्चों को उपहार प्रदान किए उपह पाने वाले बच्चों में मुख्य रूप से नजमा एहसान, न्यू भारती, शबनम, रुबीना, माहे नूर, मुस्कान सोनी, रानी, अमीना हबीब, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, बुशरा, उमरा वादिया बेगम, विकास शुक्ला, माला देवी ,खुशी अख्तर, चंदन श्रीवास्तव, आशीष कुमार सोनकर , अजय कुमार , आकाश पोरवाल आदि थे इस मौके पर , सत्यवीर सिंह, डॉक्टर राम रघुवंश मणि शुक्ला, विशाल पांडे, मनोज कुमार l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अरविंद कुमार मिश्र ने की इस मौके पर गणमान्य नागरिक मौजूद थे l











