एनएसएस के स्वयंसेवको ने किया श्रमदान

कैसरगंज/बहराइच l रामकृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज कैसरगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन चयनित ग्राम के प्राथमिक विद्यालय मे शुरू होने वाले नए सत्र के लिए परिसर में स्वयंसेवकों द्वारा साफ सफाई करके स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किए गए। स्वच्छता के साथ-साथ गांव में लोगों को उनके घरों में स्वच्छ पर्यावरण और हरे-भरे वातावरण का महत्व समझाने के लिए छोटे पौधे लगाकर उन्हें हरियाली के लिए भी जागरूक किया गया।महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी तथा जिले की नोडल अधिकारी डॉ शैलजा दीक्षित और दूसरी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार मिश्र के निर्देशन व अनुशासन में छात्रों द्वारा चयनित गांव की दीवारों पर जन जागरूकता संबंधी नारे लिखकर लोगों को विभिन्न सामाजिक समस्याओं के प्रति सचेत किया गया।

बौद्धिक सत्र में पीरामल फाउंडेशन के कैसरगंज तथा जरवल ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर श्री अब्दुल अजीम जी तथा जितेंद्र उपाध्याय जी द्वारा सक्षम बिटिया अभियान पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही उनके द्वारा मेडिटेशन तथा गांधी फेलोशिप जैसी योजनाओं से स्वयंसेवकों को अवगत कराया गया। कोऑर्डिनेटर श्री अब्दुल द्वारा स्वयंसेवकों को उनके भावी जीवन की योजनाओं और उनके कैरियर के प्रति भी सचेत किया गया। कार्यक्रम में दिव्या पोरवाल जी तथा सत्य प्रकाश आर्य जी का विशेष सहयोग रहा स्वयंसेवक शाहिद, फुरकान, राकेश, देवेंद्र ,विशाल, रोली ,राधिका, चंदा, श्रद्धा, लक्ष्मी, सुशीला, शिवानी, संगीता, मोहिनी, श्वेता, मरियम, शशि, शालिनी, विकास ,रिंकू, इमरान, सुमन, सना ,नव्या ,स्वाति पूर्व स्वयंसेवक उर्मिल राजपूत और जितेंद्र विश्वकर्मा आदि का योगदान सराहनीय रहा।

खबरें और भी हैं...