
फखरपुर/बहराइच l फखरपुर ब्लॉक के अल्लीपुर दरोना में समाज सेवी विशाल सिंह उर्फ मुन्ना के यहां संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया l व्यास पीठ पर मजगवा निवासी आचार्य रमेश चंद्र शास्त्री द्वारा भक्ति मय भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण जन्म की लीलाओ की कथा श्री आचार्य ने कही। पूर्व कर्म से ही मनुष्य के भाग्य बदल जाते है। हिरणा कशयप के पहलाद हुए उग्रसेन के कंस पैदा हुए l कंस अत्याचारी पापाचारी भ्रष्टाचारी राजा था जिसने स्वयं पिता उग्रसेन को कारागृह में बंदी बना करके रखा था चचेरी बहन देवकी एवं वसुदेव जी को कारागृह के अंदर डाल दिया था l
कारागृह के दरवाजे पर राक्षसों का पहरा बैठा हुआ था देवकी माता ने एक-एक करके 6 पुत्रों को जन्म दिया सातवें पुत्र के समय में भगवान ने योग माया के द्वारा देवकी के गर्भ को खींचकर रोहणी के गर्भ में प्रवेश किया और वहां बलराम का जन्म हुआ धीरे धीरे कंस का अत्याचार और बढ़ता गया भगवान कन्हैया के प्रकट होने का समय आ गया भादो का महीना और कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है बुधवार दिन है अर्धरात्रि में मथुरा कारागृह के अंदर भगवान कन्हैया का अवतार हुआ भगवान कन्हैया को तुरंत वसुदेव जी के द्वारा नंद गांव गोकुल में पहुंचाया गया और वहां भगवान की सारी बाल लीलाएं हुई नंद बाबा और यशोदा मैया ने बहुत बड़ा उत्सव मनाया नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन गायक महेश चंद्र शास्त्री ने मीठी-मीठी भजन सुनाकर के श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर सैकड़ों श्रोता बंधु श्रद्धा पूर्वक बैठ कर के कथा को श्रवण किया मुख्य यजमान की भूमिका निभा रहे सेवानिवृत्त अध्यापक रामचंद्र सिंह के साथ मुन्ना सिंह,अनिल सिंह . रिंकू सिंह .पिंकू सिंह .कौशल्या सिंह .सुशीला सिंह उमेश सिंह .राजाराम आशीष कुमार शुक्ला एवं अलख राम यादव सहयोगी कलाकार व श्रोता उपस्थित रहे।











