
उन्नाव(भास्कर)। बुधवार को जिले के गांव में अचेत अवस्था मे मिली किशोरियों में 2 की मौत और एक कि गंभीर हालत में होने से जिले समेत राजधानी के अधिकारियों के हांथ पांव फूले पड़े है। जहां एक ओर ग्रामीणों ने धरने पा बैठ जांच की मांग की वही एसपी ने गांव को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया।
जिले के बबुरहा गांव में कल 3 किशोरियों के खेत मे अचेत अवस्था मे पड़े होने की खबर से जिले समेत राजधानी के प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़े पड़े है। तीन में दो बच्चियों की मौत और एक कि गम्भीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर रेफर किया गया था।

रात में डीजीपी के निर्देश के बाद लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत मौके के लिए रवाना हो गए हैं। आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंची। डीएम ने भी रात में परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। 4 सीओ, 3 क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर 9 थानेदार समेत कई दरोगाओं व आरक्षियों को गांव में तैनात किया गया है। गांव के मुख्य मार्ग में बैरिकेडिंग लगा दी गयी है। घटनास्थल की भी गहनता से जांच पड़ताल हो रही है।आज चार डॉक्टरों के पैनल ने मृत बच्चियों के पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में खाने में जहर होने की बात कही जा रही है हालांकि खबर लिखे जाने तक आधिकारिक बयान सामने नही आया था। वही मृत किशोरियों के परिजनों को थाने में नजरबंद करने के विरोध में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठ गए किसी तरह उन्हें समझा कर शांत करवाया गया। देर शाम मृत बच्चियों के शव अंतिम संस्कार के लिए गांव पहुचाये गए।
ग्रामीणों ने मृत बच्चियों के परिजनों को नौकरी व मुआवजा मिलने की बात अधिकारियों से कही। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की बात पर परिजनों ने बाहर रह रहे भाइयों के आने के बाद ही संस्कार करने की बात कही। वही कानपुर में भर्ती रोशनी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। परिवारीजन व ग्रामीण रोशनी के मुफ्त इलाज की बात की उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रोशनी का इलाज सरकारी खर्चे से होने का आदेश कर दिया। देर शाम मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।











