गोरखपुर के एडीजी ने लगवाया कोरोना का टीका, 48 बूथों पर हुआ टीकाकरण

गोरखपुर। कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तीसरे चक्र का टीकाकरण गुरुवार को 30 अस्पतालों के 48 बूथों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है। जिला अस्पताल में बने बूथ पर एडीजी अखिल कुमार ने टीका लगवाकर पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाया। सभी बूथों पर पिछले दो चक्रों की अपेक्षा भीड़ अधिक दिखी। दोपहर 12 बजे तक लगभग 15 फीसद टीकाकरण हो चुका है। शाम तक 5761 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

11 व 12 फरवरी को आयोजित प्रथम व दूसरे चक्र के टीकाकरण में क्रमश: 40 व 42 फीसद ही टीकाकरण हो सका था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक करना शुरू किया। इसके फलस्वरूप गुरुवार को टीकाकरण बूथों पर भीड़ उमड़ पड़ी। समय से लोग पहुंचे और लाइन लगवाकर टीकाकरण करा रहे हैं। एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि सरकार ने ट्रायल के बाद इसे लांच किया है। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। सभी को अपना नंबर आने पर इसे लगवाना चाहिए।

बूथों पर उत्साह का माहौल

टीकाकरण बूथों पर दो टीकाकरण के बाद गुरुवार को उत्साह का माहौल दिखा। सुबह से ही फ्रंटलाइन वर्कर पहुंचने लगे। सुरक्षा कर्मियों ने सूची में नाम मिलाकर व उनका परिचय पत्र देखकर अंदर प्रवेश दिया। वेटिंग एरिया में लोग बैठे। बारी-बारी से सबका सत्यापन हुआ। इसके बाद टीकाकरण के लिए लाइन लगा ली। क्रम से सभी को टीका लगाया जा रहा है।

हर जगह बने हैं आब्जर्वेशन कक्ष

हर बूथ पर वेटिंग एरिया, सत्यापन व टीकाकरण कक्ष के अलावा आब्जर्वेशन कक्ष भी बनाया गया है। टीका लगाने के बाद कर्मियों को आब्जर्वेशन कक्ष में 30 मिनट विशेषज्ञों की निगरानी में बैठाया गया। पूरा समय बातचीत में बीत गया। अभी तक किसी की तबीयत खराब होने की सूचना नहीं है। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा. सुधाकर पांडेय का कहना है कि 48 बूथों पर सुचारू रूप से टीकाकरण चल रहा है। कहीं से किसी को दिक्कत होने की सूचना नहीं आई है। टीका लगवाने के बाद लोग अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...