
भास्कर समाचार सेवा
बरेली।कोरोना वायरस के संक्रमण का भी खतरा बढने पर सरकार ने प्रदेश में पान मसाले पर रोक लगाई थी तो कहा था कि लोग गुटखा और पान मसाला खाकर सार्वजनिक स्थानों में थूकते हैं। इस कारण ऐसे में इस पर रोक जरूरी है। वही शुरूआती सख्ती के बाद राज्य में एक बार फिर से पान-गुटखे की बिक्री शुरू हो गई। वही इसी कड़ी में सम्भल में निर्मित तम्बाकू पर धार्मिक चिन्ह स्वास्थिक ( सतिया ) होने के साथ योगी का नाम भी प्रेषित किया गया हैं। जिसको लेकर भारतीय राष्ट्रीवादी दल ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुच कर योगी तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर के नेतृत्व में एसीएम प्रथम को ज्ञापन दिया ।

वही अमित राठौर ने बताया कि सम्भल स्थित चंदौसी में योगी बुक्का तम्बाकू का उत्पादन एक कारखाने में किया जा रहा है । तम्बाकू पर धार्मिक चिन्ह सतिया व योगी के नाम को तम्बाकू के पैकेट पर प्रदर्षित किया है। जो कि हिन्दू धर्म का अपमान करता है। तम्बाकू जैसे उत्पादों पर इस प्रकार की धार्मिक छवि को उभारना या विज्ञापित करना हिन्दू धर्म को अपमानित करना है । इस बीच भारतीय राष्ट्रीयवादी दल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय को सौपा।इस बीच विशाल ,पंकज ,अमित ,चंदन राठौर , नंदकिशोर राठौर , दीपू कश्यप आदि मौजूद रहे











