सभी अविवादित विरासत तत्काल दर्ज की जायें : डीएम

-अगर कोई लेखपाल अविववादित विरासत दर्ज करने में लापरवाही बरतता है तो होगी कार्यवाही – डीएम
मैनपुरी – जनता दर्शन के दौरान जब जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह के सम्मुख नगला ऊसर निवासी भारत सिंह ने बताया कि उसकी माता अनुराधा यादव की मृत्यु लगभग 3 वर्ष पूर्व हो गई थी, फौती कराने के लिए कई बार लेखपाल से आग्रह किया, लेकिन लेखपाल द्वारा अभी तक फौती नहीं की है, फौती करने के लिए लेखपाल द्वारा धनराशि की मांग की जा रही है, इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उप जिलाधिकारी कुरावली को दूरभाष पर आदेशित करते हुए कहा कि स्थलीय निरीक्षण कर शिकायत की जांच करें यदि लेखपाल दोषी हो तो उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी कुछ लेखपालों द्वारा अविवादित फौती समय से दर्ज नहीं की जा रही है,

उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के लेखपालों को निर्देशित करें कि सभी अविवादित विरासत तत्काल दर्ज हो यदि किसी लेखपाल के यहां कोई अविवादित विरासत दर्ज होने से शेष मिली तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही होगी।डीएम ने जनपदवासियों से कहा कि यदि किसी की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा, सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा हो तो अपने संबंधित उप जिलाधिकारी के संज्ञान में लाएं। शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल अनाधिकृत कब्जा हटवाने की कार्यवाही होगी।

जिलाधिकारी ने कृषकों से कहा कि यदि किसी किसान को कोई विद्युत सम्बन्धी समस्या हो तो अधीक्षण अभियंता विद्युत के मो. न. 9193303900, अधिशाषी अभियंता विद्युत के मो. न. 9193303901, पर शिकायत करें यदि किसी व्यक्ति को ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला हैं और वह पात्रता की श्रेणी में है तो परियोजना निदेशक डीआरडीए के मो.न. 7905451217, शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने हेतु परियोजना अधिकारी डूडा के मो.न.7818882484 पर सम्पर्क करें यदि फिर भी समस्या का समाधान, पात्र होने की दशा में योजना का लाभ न मिले तो किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन आकर मुख्य विकास अधिकारी के संज्ञान में लायें, कलेक्ट्रेट आकर अपनी शिकायत दर्ज करायें, समस्या का तत्काल निदान कराया जायेगा।

डीएम ने कहा कि मुख्यालय आने की बजाय अपनी शिकायत का सम्बन्धित तहसील, ब्लाॅक मुख्यालय के अधिकारी के पास जाकर निराकरण करायें यदि वहां समस्या का समाधान न हो तभी मुख्यालय आकर शिकायत करें, अनावश्यक मुख्यालय आकर परेशान न हो यदि शिकायत सही होगी तो उसका निराकरण प्रत्येक दशा में होगा।

खबरें और भी हैं...