
औरैया- पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देशन में जनपद की फफूंद पुलिस ने दिनांक 13 फरवरी की शाम तीन अज्ञात लुटेरों द्वारा सर्राफ व्यापारी को गोली मारकर जेवरात लूटने वाले वांछित मुख्य शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने व कब्जे से लूटे गये जेवरात बरामद करने में सफलता मिली!
सूत्रों के मुताबिक थाना फफूंद के अन्तर्गत तीन अज्ञात मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी तेज सिंह पुत्र विशम्भर दयाल निवासी ग्राम बरौवा थाना फफूंद जनपद औरैया को उस वक्त गोली मारकर जेवरात लूट लिए थे जब वे अपनी दूकान बंद कर घर वापस आ रहे थे, इस गोलीकांड में इलाज के दौरान तेज सिंह की मृत्यु हो गई थी।
इस घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा स्वाट/सर्विलास टीम औरैया तथा थाना फफूंद पुलिस की टीम गठित की गई थी, इस टीम ने पहले ही अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप राठौर एवं कल्लू उर्फ सुल्तान पुर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। किन्तु मुख्य आरोपी की तलाश गठित टीम द्वारा की ही जा रही थी, जिसे मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि सरगना मुख्य आरोपी विजय सिंह टोल प्लाजा अजीतमल मे मौजूद है, जो कही फरार होने की फिराक में है, इस पर तत्काल स्वाट टीम व थाना फफूंद पुलिस टीम ने अभियुक्त को आवश्यक घेराबन्दी कर हिरासत में लिया गया! पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि लूटे गये जेवरात सफेद धातु के 525 ग्राम आभूषण, दो हार, दो कुण्डल, एक मांग बेंदी, दो हेयर क्लिप पीली धातु के आभूषण, एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व 2 अदद कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त नाजायज असलहा जुआ गांव जाने वाले मार्ग के पास खेत में खोदकर दबा दिया है।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर जेवरात व असलहा अभियुक्त विजय सिंह की निशादेही पर बरामद किया गया! इसी दौरान अभियुक्त मौका पाकर एक पुलिस कर्मी की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिस पर बचाव में पुलिस टीम जवाबी कार्रवाई में एक गोली अभियुक्त के पैर में लग गई और उसे पुलिस टीम ने दबोच लिया! गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 60/21 धारा 224/307 IPC व मु.अ.सं. 61/21 धारा 3/25 A Act पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त बहुत ही शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद व अन्य जनपदों में भी भिन्न भिन्न थानों में 10 अभियोग पंजीकृत है।











