
- लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान
कुसमरा/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के ग्राम मनगांव रोड पर अपने भाई के साथ मायके से ससुराल जा रही महिला का पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार लुटेरों ने रोक कर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद लुटेरे कुसमरा की तरफ भाग गए। लूट की सूचना मिलते ही कुसमरा पुलिस ने चैकी के सामने पिकेट लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की तो सामने से आ रहे तेजगति तीन बाइक सवार युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ भोगांव व इंस्पेक्टर किशनी चैकी पर पहुंच गए।
पीड़ित महिला से जानकारी जुटाकर उक्त युवकों की शिनाख्त कराई तो उसने घटना को अंजाम देने वाले युवकों के पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
थाना किशनी के ग्राम नंदपुर निवासी मीरा देवी पत्नी सुखबीर जाटव अपने भाई रिंकू पुत्र श्री कृष्ण निवासी रघुनाथपुर थाना एरवाकटरा जिला औरैया के साथ अपने मायके से ससुराल जा रही थी, जैसे ही वह डांडी भट्टा मनिगांव रोड पर पहुंची तभी पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार लुटेरों ने दोनों को रोककर महिला के पास से एक जंजीर, दो टॉप्स व 20,000 की नगदी लूटकर कुसमरा की तरफ भाग गए।
लूट की सूचना मिलते ही चैकी इंचार्ज अभिमन्यु सिंह मलिक ने चैकी पर पिकेट लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की तो तीन बाइक सवार युवक ओवर स्पीड में बेवर रोड पर भागे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। युवकों की शिनाख्त के लिए महिला को बुलाया गया तो उसने युवकों को पहचानने से इंकार कर दिया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार, सीओ भोगांव अमर बहादुर व इंस्पेक्टर किशनी अजीत सिंह चैकी पर पहुंचे और पीड़ित महिला से पूछताछ कर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ घटना की तहरीर ली। अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार ने कहा महिला की तहरीर पर अभियोग दर्ज किया जाएगा और जल्द ही लुटेरे पुलिस गिरफ्त में होंगे।











