
- लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी की हंगामी बैठक संपन्न, परिवर्तन का दिलाया माननीय इस्मा जहीर ने भरोसा
- युवा जागरूक नागरिक होने का परिचय दें, तो कुर्सी खुद दौड़ेगी आपके आगे पीछे
-भारत की भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन का प्रतीक साबित होगी लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी: - डॉ ऋतु वर्मा: भारत का 85% आम जनमानस नरक का जीवन जीने को मजबूर
जी पी अवस्थी
लखनऊ ।नौजवान अपनी ताकत को पहचाने और देश के बदतर हालात को ठीक करने एवं परिवर्तन की खातिर कमर कस लें,तो मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि कुर्सी आपके आगे पीछे दौड़ेगी और आप भारत के हुक्मरान बनोगे। लेकिन इसके लिए आपको जिंदादिली का सबूत देना होगा।
यह बातें लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता माननीय इस्मा जहीर ने कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा की शॉर्टकट रास्तों से राजनीतिक शिखर पर पहुंचे लोग बहुत जल्द धड़ाम हो जाते हैं, लेकिन याद रखे लंबे समय तक सिर्फ वही लोग टिकते हैं जो लोग जमीन से जुड़कर जन समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्र निर्माण की खातिर संघर्ष करते हैं।
राष्ट्रीय महासचिव इस्मा जहीर ने कहा इसलिए नौजवान अपनी ताकत को पहचानते हुए यह तय करें, कि हमें देश के बिगड़े हालात को सुधारते हुए सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन की खातिर ठोस काम करना है यदि आपने इस पर अमल किया, तो मैं निश्चित रूप से कह सकती हूं की सत्ता की कुर्सी आपके आगे पीछे दौड़ेगी और एक दिन आप भारत के हुक्मरॉ होंगे तथा आपकी अपनी सरकार होगी। इसके लिए आपको भारत का एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए संवैधानिक दायरे में रहकर कड़ा संघर्ष करना होगा।
राष्ट्रीय महासचिव इस्मा जहीर ने कहा कि लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी भारत की भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन का प्रतीक साबित होगी। लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ऋतु वर्मा ने कहा कि भारत की 85% जनता नरक का जीवन जीने को मजबूर है और शासक वर्ग चाहता है कि वह गरीबी लाचारी और बदहाली भरा जीवन जिए। अब यदि इस व्यवस्था को कोई समाप्त कर सकता है तो वो केवल लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी ही है इसलिए देश की जनता पार्टी का साथ दें।
लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी की बेहद महत्वपूर्ण और हंगामी बैठक बीते दिन लखनऊ में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव इस्मा जहीर ने की और प्रदेश अध्यक्ष सोनू दुबे ने पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं को समझाया। बैठक में मुख्य रूप से नजमुल हसन सिद्दीकी, कुलदीप पटेल, देवेंद्र सिंह, आदित्य संचान, कपिल पटेल, संकटा प्रसाद वर्मा, सलमान अहमद, विजयपाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव इस्मा जहीर को विश्वास दिलाया कि वह परिवर्तन की खातिर कड़ा संघर्ष करेंगे।