सांसद बहराइच के अथक प्रयासों से बंधा निर्माण की मिली मंजूरी, काम हुआ शुरू

कटान पीड़ितों ने सांसद का किया भव्य स्वागत

मिहींपुरवा/बहराइच l सांसद बहराइच के अथक प्रयासों से कटान पीड़ित लौकाही न्याय पंचायत को मिली बंधे की सौगात से क्षेत्रवाशियों ने आज ग्राम सभा करमोहना में कार्यक्रम करके अपने सांसद अक्षयवर लाल गोंड का भव्य स्वागत किया।
जिले की प्रमुख नदियों में एक भादा नदी जो नेपाल से भारत में प्रवेश करती है के मुहाने पर लौकाही ,करमोहना कमलापुरी ,पुरैना रघुनाथ इत्यादि भारतीय ग्राम सभाएं आती है यही पर शुरू होता है नदी द्वारा कटान का सिलसिला, अब तक हज़ारों बीघा जमीन को काटकर करमोहना गांव के किनारे पहुंच चुकी भादा नदी के तांडव को रोकने के लिए सरकारी गैर सरकारी तमाम उपाय किये गए मगर जब त्रस्त होकर गांव के लोग सांसद अक्षयवर गोंड के पास इस समस्या को लेकर पहुंचे तो उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया था, और अपनी कथनी को मात्र 4 महीने में पूरा करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लगभग 6 करोड़ 58 लाख 56 हज़ार का बजट पास कराकर नदी को बांधने हेतु बंधे के कार्य को प्रारम्भ करवा दिया।

इसी कार्य से प्रसन्न होकर कटान प्रभावित ग्रामीणों ने सांसद को आमंत्रित करके फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया ,इस अवसर पर बोलते हुए सांसद ने जनता से कहा की आप नहीं हम आपके कर्ज़दार थे मौका मिला तो कर्ज़ा उतार रहे है और उतारते रहेंगे ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया ने प्रमुखता से अपने संबोधन में सुझाव को रखते हुए सांसद बहराइच से आग्रह किया की यदि सरयू नदी को नेपाल के भारतीय मुहाने से बैराज तक सीधा कर दिया जाय तो समस्त क्षेत्र बाढ़ की विभीषिका से बच सकता हैं। कार्यक्रम के दौरन वीरचंद वर्मा, सुभाष चंद्र वर्मा युवा भाजपा नेता धीरज गौड़ , अरविंद मद्धेशिया ,भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान सिराजुल अंसारी, रोहित शुक्ला, सरोज पाठक, भाजपा नेता रोहित गुप्ता आदि क्षेत्र के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...