
बहराइच l सालों से जेल में बंद बंदियों को मानसिक तनाव से बचाने व आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए जेल अधीक्षक ने अनोखी पहल की है l कोरोना वैश्विक महामारी के चलते 11 माह से जेल में बंदियों के परिवारजन से मिलाई भी बंद है l ऐसी स्थित में बंदी मानसिक तनाव ग्रस्त न हो l इसके लिए जेल में नाटय मंचन व विभिन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया l जेल प्रशासन ने कारागार में निरुद्ध बंदियों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य रखने का ये अभिनव प्रयास किया है।
550 कैदियों की क्षमता वाले जिला कारागार बहराइच में तकरीबन 1448 बंदी निरुद्ध है l इनमें बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर लखनऊ बरेली कानपुर गोंडा समेत कई अन्य जिलों के अलावा नेपाल राष्ट्र के भी महिला व पुरुष बंदी बंद है l कई महीनों से जेल में निरुद्ध बंदी जेल में रहकर तनावग्रस्त ना हो l और उनमें सद्भाव की भावना बनी रहे l इसके लिए जेल अधीक्षक ने प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें अवसाद ग्रस्त होने से बचाने का प्रयास किया गया l बंदियों में 226 पुरुष व महिला सजायाफ्ता बंदी भी है l
बंदियों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रहने के लिए जेल में रस्साकस्सी, बॉलीबाल, कबड्डी, खो खो के अलावा नाट्य मंचन के अलावा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जेल में रहने वाले बंदियों में सकारात्मक सोच लाने के साथ साथ उन्हें गुनाहों से दूर रखने के लिए जेल प्रशासन हर संभव प्रयास भी कर रहा है l बुजुर्ग माँ बाप को प्रताड़ित कर उन्हें घर से निकालने वालों पर महिला बंदियों ने जेल में एक नाटय मंचन किया l इसमें शामिल महिला बंदियों ने इस तरीके से अपने किरदार को निभाया की जेल में मौजूद जेल कर्मी से लेकर सभी लोग भाव विभोर हो गए।










