लोक सभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने गोरखनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

-वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच की पूजा-अर्चना

-गोरखपुर व बस्ती के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष का किया स्वागत अभिनंदन

गोरखनाथ मंदिर में स्वागत अभिनंदन करते सांसदगण (फोटो नम्बर-2);

गोरखपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को गोरक्षनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ एवं अखण्ड ज्योति का दर्शन किया। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मंदिर में उनका अभिनंदन भी किया गया। प्रस्थान करते समय प्रधान पुजारी महंत कमलनाथ ने योगी कमलनाथ अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया। स्मृति स्वरूप तीन खण्डों में प्रकाशित महंत अवेद्यनाथ स्मृति ग्रंथ प्रदान किया।

बस्ती महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह साढ़े 10 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उनका भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। चारपहिया वाहन से बस्ती निकलने से पहले वह गोरखनाथ मंदिर गए। वहां उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर में मंदिर प्रबंधन के प्रो. यूपी सिंह, डा. प्रदीप कुमार राव, प्रधान पुजारी कमलनाथ, द्वारिका तिवारी ने उनका स्वागत किया। पूजा-अर्चना के बाद लोकसभा अध्यक्ष करीब 20 मिनट गोरक्षपीठाधीश्वर के बैठक कक्ष में रहे, जहां उन्होंने प्रबंधन के लोगों से नाथ पीठ की आध्यात्मिक और सामाजिक खूबियों की चर्चा की।

मंदिर के सामाजिक सरोकारों की सराहना की

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सामाजिक कल्याण को लेकर नाथ पीठ की ओर से किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कहा कि नाथ पीठ दुनिया को आध्यात्मिक ज्ञान और संस्कार देने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होेंने कहा कि स्कूल, कालेज, गोशाला, अस्पताल के माध्यम से यह पीठ अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए निरंतर लगी हुई है। नाथ पीठ पूरे देश में भारतीय संस्कृति और धर्म का प्रचार-प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में मंदिर और संस्कार बचे हुए हैं, इसमें नाथ संप्रदाय का बड़ा योगदान है।

मेरी कोशिश कि संसद का सत्र सुचारू चले

लोक सभा ओम बिरला ने पत्रकारो से कहा कि संसद का सत्र हमारे संवैधानिक दायित्व को पूरा करता है। मेरी कोशिश होती है कि संसद का सत्र सुचारू रूप से और व्यवस्थित चले। सभी मान्य सदस्य अपने क्षेत्र की कठिनाईयों और समस्याओं को सदर के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएं। और देश के विभिन्न मुद्दों पर भी भी चर्चा हो। हमारे देश की विशेष है कि चर्चा, संवाद, सहमति, अहसमति, विचारधाराओं और विभिन्न क्षेत्रों के बाद भी देश के हित के मुद्दे पर सब सामुहिक रूप से निर्णय लेते हैं। ये सदन किसान आंदोलन महंगाई समेत सभी मुद्दों के लिए है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि हर गंभीर मुद्दे पर सदन में चर्चा हो। सभी मान्य सदस्य अपने अपने बातें सदन में रखें।

ओम बिरला को भेंट की गईं नाथ संप्रदाय की महत्वपूर्ण किताबें

प्रसाद ग्रहण करने के बाद प्रधान पुजारी कमलनाथ ने उन्हें नाथ संप्रदाय की महत्वपूर्ण किताबें भेंट कीं। इस दौरान गोरखपुर के सांसद रवि किशन, डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, कुशीनगर के सांसद विजय दुबे, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे। करीब आधा घंटा मंदिर परिसर में गुजारने के बाद वह बस्ती के लिए रवाना हो गए।

शहीद गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर किया लोकार्पण

एयरपोर्ट से मंदिर पहुंचने के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कुछ देर के लिए के लिए कूड़ाघाट तिराहे पर रुके। वहां उन्होंने तिराहे पर स्थापित शहीद गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी शशि थरुर के नेतृ्ृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना पीएम मोदी का मिशन- ‘विकसित भारत’ दिल्ली की प्लास्टिक फैक्ट्री में ब्लास्ट 2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार