
मिहींपुरवा/बहराइच l आगामी पंचायत चुनाव में अपना दबदबा कायम करने के लिए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं ने बहुजन समाज पार्टी के समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को कार्यकर्ताओं को बताने के लिए देवीपाटन मंडल के सेक्टर प्रभारी अशर्फीलाल गौतम जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी बहराइच अजय कुमार गौतम एवं संगठन मंत्री उमेश चंद्र तिवारी ने विधानसभा बलहा के ग्राम पुरैना रघुनाथपुर मे एक बैठक आयोजित की बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि अशर्फीलाल गौतम ने बताया कि बहन कुमारी मायावती जी ने पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशी को पंचायत चुनाव लड़ाने का निर्देश दिया है इसी क्रम में वार्ड संख्या 11 एवं 12 की बैठक आयोजित की गई है यहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से मेरा निवेदन है कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ एवं सेक्टर में आपसी भाईचारा एवं मेहनत लगन से लगकर बसपा सरकार द्वारा पूर्व में किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं एवं पार्टी की नीतियों के बारे में एक एक व्यक्ति को अवगत कराएं तथा बसपा समर्थित प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में अपना विधायक एवं बहन कुमारी मायावती को उत्तर प्रदेश का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाना आसान रहे।
बैठक में मौजूद बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय कुमार गौतम में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने एवं पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए तन मन धन से लग जाएं। बैठक में जिला सचिव उत्तम कुमार सिंह चौहान, रामचंद्र आनंद ,वीरेंद्र चक्रवर्ती ,दीपक बहेलियां ,निरंजन सिंह मौर्य, राकेश भारती, डॉक्टर संजय, राम तपेश्वर, श्री लाल गौतम, रामायण प्रसाद सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।