स्वामी विवेकानंद के प्रदेश अध्यक्ष शिवनाथ शिखर के नेतृत्व चलाया गया स्वच्छता अभियान

कैसरगंज/बहराइच। स्वामी विवेकानंद समाज कल्याण युवा विचार मंच बहराइच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में तथा शिवनाथ शिखर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सुतौली कैसरगंज के मजरे त्रिभुवन दत्त पुरवा में स्वच्छता अभियान पर रैली निकाली गई। ग्राम सभा के युवाओं व बच्चों ने मिलकर गांव की नालियों की साफ सफाई की।यह गांव आजादी के 75 साल बाद भी विकास के मुख्य शाखा से नहीं जुड़ पाया है।कोई साफ सफाई नहीं है। नालियों में जलभराव है। बजबजाती नालियों में मच्छर और कीड़े पनप रहे हैं। आए दिन लोग बीमार रहते हैं।कोई भी सफाई कर्मी नहीं है। और न ही कोई उच्चाधिकारी कभी गांव में जांच करने आता है।

पूरे ग्रामवासी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से हमेशा जूझ रहे हैं। बरसात के मौसम में सड़कों पर जलभराव और कीचड़ की भीषण समस्या उत्पन्न हो जाती है।अभी हाल ही में नाली में जलभराव के कारण एक ग्रामीण की दीवार ढह गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवनाथ शिखर ने गांव की समस्याओं को संज्ञान में लेकर सभी युवाओं को एकजुट कर पूरे गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। शिवनाथ शिखर ने बताया कि यह अभियान पूरे एक सप्ताह चलेगा।जिसके अंतर्गत गांव की नालियों,सड़कों और चक मार्गों की साफ सफाई कर जल भराव का संकट दूर करने का प्रयास किया जाएगा व पूरे गांव में मच्छर मारने वाली तथा सड़कों पर फैली घास फूस को खत्म करने वाली दवाओं का छिड़काव किया जाएगा।ताकि गांव के लोग सूक्ष्म रोगाणु द्वारा उत्पन्न बीमारियों से बच सकें और गांव साफ सुथरा तथा सुंदर बने। इस अभियान में इंद्र कुमार भारती,राम नरेश, कुलदीप कुमार गौतम, सोनू साहू, राम भजन गौतम, अतुल,वेद प्रकाश,आलोक गौतम, राजित राम, छेदन,सुहेल, रघुनाथ, बीरबल पाल, रामपाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...