मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल व उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुट लाल अग्रवाल ने दिलाई अध्यक्ष व महामंत्री को शपथ
मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में स्थित मोदी अतिथि भवन में सपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी (बहराइच) के यस्वशी जिलाअध्यक्ष श्यामकरण टेकरीवाल एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल मुकुट लाल अग्रवाल जी रहें। कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे छोटे लाल गुप्ता की उपस्थिति में नव निर्वाचित अध्यक्ष अतुल चौधरी एवं महामंत्री विजय पोरवाल तथा समस्त मनोनित पदाधिकारियों समस्त व्यापारी के हित को शपथ ध्यान में रखते हुए सपथ दिलाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी नव निर्वाचित तथा मनोनित पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी कार्यक्रम का संचालन व्यापार मंडल के संरक्षक हरगोविंद पांडे ने की ।
इस अवसर पर महिला उद्योग व्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष आभा गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह, प्रशांत मिश्रा ,दीपक सत्या, बाबू लाल शर्मा, वीर चंद्र वर्मा, सोमवर्धन पांडेय, शिवेंद्र प्रताप सिंह, श्रवण कुमार मदेशिया, नानपारा व्यापार मंडल अध्यक्ष मुशीर शेठ, अनूप मोदी, पशुपति नाथ दुबे ,अशोक कुमार लोधी, संतोष प्रजापति, नंदकिशोर वर्मा,राम आशीष सोनी, सुदामा सिंह, दीपक कुमार सत्या, विवेक गोयल, समेत शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मिहींपुरवा के समस्त व्यापारी उपस्थित रहे।