महंगाई के विरुद्ध सड़क पर उतरे सपाई, की नारेबाजी

????????????????????????????????????
  • अपरान्ह में जिला कचहरी में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। बढ़ती महंगाई को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कचहरी में प्रदर्शन किया और पेट्रोल डीजल के दाम कम करने सहित महंगाई पर रोक लगाने का ज्ञापन कलेक्ट्रेट में एसडीएम को सौंपा।
समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अनीस खान, पूर्व विधायक मुन्ना यादव व राम सिंह के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता मीरा भवन स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से नारेबाजी करते हुए निकले। इसमें पूर्व प्रमुख पूर्णांशु ओझा, जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, जनपदीय उपाध्यक्ष मो0 इरशाद सिद्दीकी के अलावा सुषमा पाल, गीता यादव, महिला गुप्ता, शबनम, नियाज अहमद, विजय यादव, साजिद अली, प्यारे लाल खैरा आदि शामिल रहे।

सपा कार्यकर्ताओं का जुलूस दिन में लगभग एक बजे पहुंचा, जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पेट्रोल डीजल के कारण बढ़ी महंगाई के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए शासन से मांग की कि पेट्रोल डीजल के दाम कम किये जाएं, महंगाई पर रोक लगाई जाए, जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त की जाए। नेताओं ने कहा कि अगर सरकार पेट्रोल डीजल का दाम कम नहीं करती तो सपा कार्यकर्ता जनआंदोलन के लिये बाध्य होंगे। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से सब्जी व खाद्य सामग्री महंगी हो गई है। घरेलू गैस के महंगे होने से घर का बजट बिगड़ गया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं। उन्हें अपने प्रदेश की जनता की परवाह नहीं है।

खबरें और भी हैं...