उन्नाव(भास्कर)। तीन दिन पहले सड़क दुर्घटना में श्रमिक की मौत के बाद फैक्ट्री में हुए बवाल को लेकर डीएम ने जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद जांच में फैक्ट्री के कई राज पर्दाफाश हो रहे है।
सदर विधायक पंकज गुप्ता की शिकायत पर जिलाधिकारी मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल को सौंपी थी। स्थानीय लोगों की माने तो घटना के बाद फैक्ट्री बंद चल रही है। उधर मौके पर पहुंचे सहायक श्रमायुक्त हरिश्चंद्र ने भी अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कारखाना फैक्ट्री एक्ट के तहत पंजीकृत नहीं है। सूचना पर लखनऊ से असिस्टेंट डायरेक्टर फैक्ट्रीज अजय राज ने भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया था। सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि विभाग की ओर से फैक्ट्री को मुआवजे के लिए वर्कमैन कम्पनशेसन एक्ट के तहत सेक्शन 10 की नोटिस जारी की गयी है।
कम्पनी नोटिस पर मुआवजे का भुगतान नहीं करती तो फिर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बोर्ड पर जिला उद्योग केन्द्र से फैक्ट्री संचालित करने की अनुपति का पत्र जारी हुआ था उसमें प्रोमाइस इंटरनेशनल एल.टी. लिखा है। इस अनुमति की मांग तुफैल खान नाम के युवक द्वारा की गयी थी। इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने बताया कि उद्योग उपायुक्त से रिपोर्ट मंगवाई गयी थी जो पहुंच गयी है।
जल्द ही फैक्ट्री को नोटिस भेजा जाएगा। श्रमिक की मौत के मामले में सदर विधायक की मौजूदगी फैक्ट्री के लीगल एडवाइजर ने 2 लाख का मुआवजा देने की बात कही थी। हलांकि मौके पर 1.5 लाख ही दिए थे जबकि 50 हजार रुपए अगले दिन देने को कहा था। जबकि फैक्ट्री गेट से उसे यह कह कर लौटा दिया गया कि तुम्हारे कारण फैक्ट्री बंद हो गयी। श्रमिक की विधवा ने सदर विधायक से गुहार लगाई है।