बदलते मौसम में कई तरह की बीमारिया दस्तक देती है. बुखार हो जाने से खाना अच्छा नहीं लगता, शरीर में थकान बनी रहती है, जिससे शरीर भी कमजोर पद जाता है, डेंगू से कैसे बचा जा सकता है. आईये जानते है..
अगर डेंगू जैसी बीमारी के चपेट में आते हैं तो बॉडी को भरपूर आराम दें. जितना पानी पी सकते हैं पानी पीए.
हो सकता है बुखार से आपको काफी कमजोरी महसूस हो ऐसे में खाना पीना बिल्कुल नहीं छोड़े, फल खाना बंद नहीं करें, थोड़ा-थोड़ा करके दलिया खाते रहें.
डेंगू का सीधा प्रभाव आपके लीवर पर पड़ता है. ऐसे में जब तक पूरी तरह से अच्छा नहीं हो जाते मसालेदार चीजों से दूर रहे. डेंगू में आपकी पाचन क्रिया निर्बल हो जाती है.
आपको बता दें घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो उसे जरूर लगाए. इसे लगाने से आप घरों में मच्छरों की संख्या कम होती है. यह एक ऐसी जड़ी बुटी है जिसकी खूशबू से मच्छर भागने लगते हैं.
आपको बता दें घर में या आस-पास अगर डेंगू का खतरा मंडरा रहा है तो ऐसे में डीडीटी पाउडर या ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने से डेंगू का खतरा कम होता है. इसका उपयोग करने से आप डेंगू की चपेट में आने से बच जाओंगे.