करीब 1 वर्ष बाद क्षेत्र में पहुंची ट्रेन पर चढ़ने के लिए लोग उत्सुक दिखे खुशी का किया इजहार

नानपारा/बहराइच l 1 वर्ष बाद ट्रेन चलने पर यात्रियों में चढ़ने को लेकर उत्सुकता दिखी अपने गंतव्य तक जाने के लिए लोग स्टेशन पर दिखाई पड़े दूसरी ओर नानपारा से बहराइच का किराया 3 गुना हो जाने से यात्रियों में रोष देखा गया विशेष ट्रेन की सुविधा भी नहीं और किराया 3 गुना हो गया रविवार को नानपारा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक यूपी मिश्रा यात्री संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने स्वागत किया नानपारा जिला बनाओ अभियान समिति के वॉलिंटियर इन चीफ मनोज तिवारी ने कहा कि 16 फरवरी 2020 को वन विभाग के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर गोंडा मैलानी प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था जिसको लेकर यात्रियों को भारी असुविधा हो रही थी अब दोबारा ट्रेन चलाए जाने से लोग खुश हैं परंतु किराया 3 गुना बढ़ा दिए जाने से गरीब लोग मायूस है l

जनकल्याण विकास संस्थान के केशव पांडे ने कहा कि गोंडा मैलानी प्रखंड पर मात्र एक ट्रेन जाने और एक ट्रेन आने के लिए है ऐसे में यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा रेल मंत्रालय को चाहिए कि जनहित में पूर्व की भांति कई ट्रेनें चलाई जाएं , मशहूर शायर एवं साहित्यकार सारिक रब्बानी ने कहा है कि गोंडा मैलानी प्रखंड पर पहले बहुत सारी ट्रेनें चला करती थी अब मात्र दो ट्रेन चलाया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र की लाखों की आबादी के बीच निकलने वाले यात्रियों को भारी असुविधा होगी उन्हें निजी साधनों प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ेगा जिससे यात्रियों जेब पर अधिक बोझ पड़ेगा दूसरी ओर नानपारा नेपालगंज रूट पर मात्र एक ट्रेन 8 मार्च से चलाए जाने की बात कही गई है सिर्फ एक ट्रेन से यात्रियों को सीट मिलना मुश्किल होगा l

खबरें और भी हैं...