
कोरोना वायरस की वैक्सीन आ चुकी है और धीरे धीरे लोग इसे लेने भी लगे हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग सारी शंकाओं को परे रख, वैक्सीन लेने के लिए घर से निकल रहे हैं। इस बीच, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जब एक शख्स को टीका लगाया जा रहा होता है तो वह हंसने लगता है।
टीका लगवाते वक्त छूंटी हंसी
आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये मजेदार वाकया देखने के लिए मिल रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक पुलिसवाला वैक्सीन लगवाने के लिए बैठा होता है और उसके पास एक महिला नर्स सुई लेकर खड़ी होती है। जैसी ही वह उसके हाथ पर रूई से साफ करने लगती है तो उस पुलिसवाले की हंसी छूट जाती है और वह हंसते हंसते लोट-पोट हो जाता है।
रुपिन शर्मा ने वीडियो के साथ बताया कि ये नागालैंड का है। बता दें कि उस पुलिसवाले को तबतक वैक्सीन भी नहीं लगी थी लेकिन उससे पहले ही नर्स के छूने पर शायद उसे गुदगुदी होने लगती है और वह हंसने लगता है। आसपास खड़े लोग भी हंसने लगते हैं और उसे वैक्सीन लगवाने को कहते हैं। हालांकि, वो पुलिसवाला हंसता ही रहता है।
शर्मा ने कैप्शन में लिखा- “नागालैंड में कोरोना टीकाकरण। ये तो नहीं पता कि उसने आखिर में वैक्सीन लगवाई या नहीं, लेकिन लगता है कि उसे ‘गुदगुदी’ को लेकर ज्यादा चिंता थी। शायद सुई से नहीं, स्पर्श की गुदगुदी से हंगामा हो रहा था।”
बता दें कि लोग भी इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और जमकर इसे शेयर कर रहे हैं।














